World Earth Day - Jodhpur District SGF

Posted
By harshad

22अप्रैल,2023 को पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर भीषण गर्मी को मध्यनजर प्यासे परिन्दों के लिये हर वर्ष की भाँति परिंडे लगाने कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। परिहार नगरभदवासियाकीर्ति नगरमाता का थान मगरा पूंजला क्षेत्र में पक्षियों के लिये  पहले दिन 21परिण्डे लगाए गए इस अवसर पर सुरेश कुमार निर्मलप्रसन्न राज चौहानआर्यनश्रीमती कमलामधु जाटोलियाबाबा बढ़रिया जीबी आर बंशीवाल आदि उपस्थित रहे।  पूंजला नाडी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टिगत फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर वृक्षों सुरक्षा एवं अधिक से अधिक पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री पी सी साँखला Joint Director (Education Department), जगदीश देवड़ा Media, बीआर बंशीवाल SGF, प्रसन्न राज चौहान SGF, सुरेश कुमार निर्मल SGF, लुम्बा राम देवड़ा Principal, ब्रह्मसिंह गहलोत Ex Principal,   विशाल देवड़ायुधिष्ठिर जी principal, माहिरा एवं विद्यार्थी गण आदि उपस्थित रहे।  पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहता है को ध्यान में रखते हुए संस्था सदस्यों के सुझाव का स्वागत कर सभी साथियों अपने-अपने घरों में परिण्डे लगाने का अभियान की शुरुआत की।

Similar news